सांप का खेल पड़ गया महंगा! जानें आखिर कौन है एल्विश यादव?
Nov 03, 2023, 14:17 PM IST
बिग बॉस फेम Elvish Yadav एक वार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। असल में एल्विश यादव पर रेव पार्टी कराने और विदेशी लड़कियों को बुलाने का आरोप लगा है। इसके साथ ही इन पार्टियों में प्रतिबंधित सांपों का जहर भी लाया गया था। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें आखिर कौन है एल्विश?