To The Point: बाबा को अब प्रशासन पर `भरोसा`?
To The Point: हाथरस कांड के 4 दिन बाद बाबा साकार हरि कैमरे के सामने आया और कहा कि जिन उपद्रवियों ने इसे अंजाम दिया प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। हालाकि इससे पहले बाबा ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए संवेदना संदेश भिजवाया था। और अब 123 लोगों की मौत के 4 दिन बाद वो खुद कैमरे के सामने आया और मैनपुरी आश्रम से बयान जारी किया है। जी न्यूज़ ने सबसे पहले बताया था कि जिस बाबा की सबको तलाश है। वो मैनपुरी में ही मौजूद है, सवाल है कि 123 लोगों की मौत के 4 दिन बाद तक बाबा क्यों मौन था ? अगर उपद्रवियों ने इसे अंजाम दिया तो वो कौन थे?