Atiq Ahmed News: अतीक के टॉर्चर हाउस में किसके खून के छींटें ? सैंपल में Hemoglobin की पुष्टि
Apr 26, 2023, 10:45 AM IST
माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के अंत के बाद उसके गुनाहों का एक-एक सबूत धीरे-धीरे बेपर्दा हो रहा है. प्रयागराज (Prayagraj) के चकिया (Chakiya) में जहां अतीक अहमद का दफ्तर था, वहां खून के धब्बे, खून से सने कपड़े और चाकू मिला है. 9 जगहों पर इंसानी खून के निशान मिले है. आज इस मामले में FSL की रिपोर्ट आएगी