अब NDA के साथ नीतीश? जानें, BJP का पूरा `प्लान`!
Jan 26, 2024, 16:23 PM IST
I.N.D.I गठबंधन का नेता न बनाए जाने से नाराज नीतीश कुमार के गठबंधन का साथ छोड़ एनडीए खेमे में वापसी करने की चर्चाएं तेज हैं. बीते कुछ महीनों में बिहार के सियासी समीकरण काफी तेजी से बदले हैं. कुछ समय पहले तक बीजेपी के तमाम बड़े नेता नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते थे. लेकिन जानें, अब बीजेपी अचानक नीतीश कुमार की तरफ क्यों झुकी है.