Taal Thok Ke: केजरीवाल पर जाल! ED की कोई नई चाल? क्यों भेजा गया दिल्ली CM को समन?| Delhi Liquor Scam
Nov 02, 2023, 21:04 PM IST
Taal Thok Ke: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED के सामने पेशी होनी थी। केजरीवाल ने ED से पूछताछ के लिए मना कर दिया। इसे लेकर बीजेपी ने कई सवाल उठाए हैं। इस रिपोर्ट में जानें आखिर अरविन्द केजरीवाल को ED ने क्यों बुलाया?