Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता रेपकांड से TMC में फूट पड़ गई?
Aug 19, 2024, 23:56 PM IST
लेडी डॉक्टर की मौत के मुद्दे पर तृण मूल कांग्रेस बंटती नज़र आ रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने ही करीबियों से चुनौती मिल रही है. दीदी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को पूरे मामले में राजनीतिक तौर पर हस्तक्षेप करने की मांग उठ रही है. आर.जी कर अस्पताल के मुद्दे पर TMC सांसद सुखेंदु शेखर रॉय, TMC नेता कुणाल घोष और शांतनु घोष खुलकर ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं।