Kolkata Lady Doctor Murder: बंगाल की `डॉक्टर बेटी` के लिए `बड़ी जंग`
सोनम Aug 12, 2024, 02:02 AM IST कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई...कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शनकारी अपनी डॉक्टर साथी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं क्योंकि 3 दिन पहले ही हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल से जूनियर डॉक्टर्स की डेडबॉडी मिली थी, जिसकी बर्बरता के साथ रेप और हत्या की गई थी.. हालांकि कोलकाता पुलिस ने आरोपी को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था.. मगर बंगाल का गुस्सा इतने पर शांत नहीं हो रहा है.