डॉक्टर बिटिया को इंसाफ कब ?
सोनम Aug 19, 2024, 11:17 AM IST Kolkata Lady Doctor Murder Update: कोलकाता डॉक्टर रेपकांड में मां का नया खुलासा. कोलकाता की डॉक्टर बिटिया से जुड़ी एक डायरी भी CBI के हाथ लगी है। हैरानी की बात ये है कि इस डायरी के कई पन्ने हैं ही नहीं. ये डायरी कानूनी लड़ाई में अहस सबूत साबित हो सकती है. कोलकाता रेप और मर्डर केस में CBI अब आरोपी संजय रॉय का दिमाग डिकोड कर रही है। इसके लिए मनोवैज्ञानिक टेस्ट किया जाएगा, जिससे सेमिनार हॉल के 35 मिनट का राज खुलेगा।कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या केस मे CBI शक के घेरे में मौजूद हर शख्स से सवाल जवाब कर रही है। इसी सिलसिले में CBI ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से पूछताछ की.