कोलकाता रेप-मर्डर डॉक्टर अपने काम पर लौटे- CJI
सोनम Aug 22, 2024, 14:06 PM IST कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर सुनवाई से पहले एम्स के स्ट्राइक पर बैठे डॉक्टर्स के वकील ने CJI के सामने मांग रखी। वकील ने कहा कि उन्हें हड़ताल पर होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। डॉक्टर्स की अटेंडेंस शीट में उन्हें अब्सेंट दिखाया जा रहा है और पिछले 9 दिनों की सैलरी काटने की बात कही जा रही है। सीजेआई ने कहा कि डॉक्टर पहले काम पर लौटें। अभी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो।अगर कोई दिक्कत है तो कोर्ट को अवगत कराएं।हम इस पर विचार करेंगे। बंगाल पुलिस ने भी अस्पताल पर हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है।