क्या ब्रेन मैपिंग से पूरी साज़िश से पर्दा उठ पाएगा ?
सोनम Mon, 19 Aug 2024-2:20 pm,
Kolkata Lady Doctor Murder Update: क्या कोलकाता रेप-मर्डर केस में ब्रेन मैपिंग अब आखिरी रास्ता बचा है ? क्या ब्रैन मैपिंग से आरोपी को सज़ा दिला पाएगी सीबीआई? क्या ब्रेन मैपिंग से असली आरोपी का खुलासा हो पाएगा. क्या ब्रेन मैपिंग से पूरी साज़िश से पर्दा उठ पाएगा ? ये तमाम ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अनसुलझे हैं.. आखिर कैसे होती है ब्रेन मैपिंग और कैसे पढ़ा जाता है. आरोपी का दिमाग ज़ी न्यूज़ में करेंगे LIVE पड़ताल लेकिन पहले देखिए ये रिपोर्ट.