Kotak Mahindra Bank RBI Action: कोटक बैंक में आपका पैसा सुरक्षित है?
Kotak Mahindra Bank RBI Action: RBI के एक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में भारी गिरावट देखी गई. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरकर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखा गया लेकिन बावजूद इसके कोटक के शेयर करीब 185 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. दरअसल कोटक महिंद्रा बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी कार्रवाई की है. RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है. साथ ही ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग माध्यम से नए ग्राहक जोड़ने पर भी रोक लगाई है. RBI ने कहा है जरूरत पड़ी तो आगे और भी एक्शन लिया जा सकता है.