Lakshadweep Controversy: `मालदीव में न करें शूटिंग` FWICE ने फिल्म मेकर्स से की अपील
Jan 11, 2024, 14:03 PM IST
भारत-मालदीव में जारी तनाव के बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारत और दुनिया भर के सभी फिल्म निर्माताओं से मालदीव में शूटिंग नहीं करने की अपील की है। FWICE की ओर से जारी प्रेस रिलीज में भारत की खूबसूरत जगहों पर शूटिंग करने की सलाह दी गई है। FWICE ने कहा कि मालदीव ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऐसे में राष्ट्र के प्रति एकजुटता दिखाते हुए ये फैसला लिया गया है।