Lakshadweep News: लक्षद्वीप देखोगे.. मालदीव भूल जाओगे | lakshadweepvsmaldives
Jan 11, 2024, 11:22 AM IST
पीएम मोदी के वीडियो सामने आने के बाद से लक्षद्वीप में टूरिज़्म लगातार बढ़ रहा है. लोग लक्षद्वीप की बुकिंग करा रहे हैं. उसके बारे में जान रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इनसे जलता मालदीव अब चीन की तीमारदारी करने में लगा है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्टेट डिनर में गए. तो वहीं जिनपिंग ने कहा कि चीन राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने में मालदीव का समर्थन करता है.