Lalit Jha Arrested: जूते के `सोल` से सुरक्षा में `होल` | Parliament Security Breach
Dec 15, 2023, 16:00 PM IST
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में जो FIR दर्ज हुई है उसमें बड़ा खुलासा हुआ है. FIR के मुताबिक जिन 2 आरोपी लोकसभा के भीतर घुसकर स्मोक बम से धुआं फैलाया था. उन्होंने इसके लिए बेहद ही शातिर प्लान बनाया था. आरोपी के दाहिने पैर के जूते का मॉडिफिकेशन किया गया था. जूते की सोल को बढ़ाया गया था. ताकि अच्छे तरीके से कलर स्मोक को इसमें छिपाया जा सके.