Lalu Yadav on PM Modi: `मोदी हिंदू नहीं हैं` | Jan Vishwas Rally
Mar 03, 2024, 17:22 PM IST
Lalu Yadav Speech In Jan Vishwas Rally: Jan Vishwas Rally: पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन ने जनविश्वास रैली आयोजित की. वहीं इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया है. संबोधन के दौरान लालू ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. लालू यादव ने कहा नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर हमला कर रेहे हैं. साथ ही ये भी कह दिया कि मोदी हिंदू नहीं है और मोदी नफरत फैला रहे हैं.