Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव को झटका
सोनम Jan 27, 2024, 20:36 PM IST मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप मे दाखिल ED की चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बतौर आरोपी राबडी देवी, मीसा भारती ,हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और अन्य को समन जारी किया. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को 9 फरवरी को पेश होने का दिया आदेश. ED ने इस मामले में 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कुल सात को आरोपी बनाया है। सात आरोपियों में राबडी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव ,हृदयानंद चौधरी , अमित कात्याल और दो कंपनियों एके इन्फोसिस्टम और एबी एक्सपोर्ट को आरोपी बनाया है।