New Parliament House: RJD ने नई संसद का किया अपमान, नई संसद की तुलना ताबूत से की
May 28, 2023, 11:24 AM IST
लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है. आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नए संसद भवन और ताबूत की फोटो एक साथ ट्वीट की गई है और कैप्शन में लिखा गया है कि ये क्या है.