सनातन विवाद पर अपने ही बयान में फस गए लालू के खास नेता
Sep 07, 2023, 18:19 PM IST
RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बुधवार को कहा था कि टीका लगा कर घूमने वालों ने देश को गुलाम बनाया। वहीं अब वह अपनी बात से पलटते हुए और मीडिया पर इलज़ाम लगते हुए बोले की अपनी बात मेरे मुंह में मत डालिए।