जम्मू के रामबन में खिसक रही जमीन
सोनम Apr 28, 2024, 00:50 AM IST जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जमीन धंसने से 50 से अधिक घर, चार बिजली टावर क्षतिग्रस्त हो गए और एक महत्वपूर्ण सड़क तबाह हो गई. स्थिति तब और बिगड़ गई जब घरों में दरारें आने लगीं और पेरनोट गांव में जमीन धंसने के कारण गूल और रामबन के बीच महत्वपूर्ण सड़क संपर्क टूट गया.