लॉरेंस के साथी गैंग ने नांगलोई इलाके में की फायरिंग, सीसीटीवी आया सामने
Nov 05, 2024, 12:30 PM IST
दिल्ली में लॉरेंस के साथी गैंग ने नांगलोई इलाके में फायरिंग की जिसका सीसीटीवी सामने आया है. ये फायरिंग रंगदारी ना देने पर कराई गई और इसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एसोसिएट जितेंद्र गोगी गैंग ने करवाया. CCTV में साफ देखा जा सकता है की बदमाश कितने बेखौफ हैं. पूरी प्लानिंग से बदमाश फेस को छुपाकर आते हुए दिख रहे हैं. फिर हेलमेट पहना एक बदमाश हथियार के साथ अंदर दाखिल होता है. उसके पास एक कागज की बड़ी पर्ची भी होती है. गेट पर तीनों बदमाश खड़े होते हैं. फिर चलाते हैं तबड़तोड़ गोलियां. गोलियों की आवाज़ को भी सुना जा सकता है.