Kashmir में G20 बैठक से बदलेगी घाटी की तस्वीर, गवर्नर Manoj Sinha ने दिया बड़ा बयान
May 22, 2023, 12:26 PM IST
कश्मीर के श्रीनगर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो रही है। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई के बीच होगी। माना जा रहा है की इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी। इस मुद्दे पर राजयपाल मनोज सिन्हा ने क्या कुछ कहा सुनिए