Liquor Scam Case: केजरीवाल से आज ED की पूछताछ, शराब घोटाले में पांचवां समन
Liquor Scam Case: सीएम केजरीवाल से आज ED की पूछताछ होगी। बता दें ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। शराब घोटाले में केजरीवाल को पांचवां समन भेजा गया है। बता दें अब तक ED के 4 समन पर केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं। इसके चलते सवाल ये उठता है कि वे आज भी ED के बुलावे पर जाते हैं या नहीं।