हमास के हमले में अपनों को गंवाने वाली Actress Madhura Naik को सुनिए
Oct 12, 2023, 11:14 AM IST
Israel Palestine Conflict: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इजरायल में हुए हमास के हमले की दर्दनाक कहानी बयां की, उन्होंने कहा कि हमें पहले बताया गया कि इजरायल ने हमला किया है, 24 घंटे तक मेरे घर के लोग लापता था, फिर बाद में हमें पता चला कि उनकी डेडबॉडी मिली है।