ज़ी न्यूज़ पर सूर्य गायत्री को सुनिए | PM Modi Shares Bhajan
Jan 11, 2024, 14:05 PM IST
Pm Narendra Modi Shared Surya Gayatri's Bhajan: 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं. पूरा देश राममय नजर आ रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अलग अलग गायकों के राम भजन को शेयर कर रहे हैं. आज उन्होंने केरल की भजन गायिका सूर्य गायत्री के एक प्यारे भजन को शेयर किया है. आज वही सूर्य गायत्री हमारे साथ मौजूद हैं.