पीएम मोदी ने `मन की बात` कार्यक्रम के 112वां एपिसोड में लोगों से की बड़ी बात
सोनम Jul 28, 2024, 21:58 PM IST बजट के बाद आज पहली बार पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 112वां एपिसोड में लोगों से बड़ी बात की। पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर बात की।