हथौड़े के सामने मेडिकल की दुनिया फेल? देखें `हथौड़ा बाबा` के `चमत्कारों` का LIVE टेस्ट
सोनम Jul 19, 2024, 19:14 PM IST Operation Pakhand : जिनके बड़े-बड़े दावे लोगों को फंसा लेते है. दुख दर्द को हथियार बनाकर अपनी दुकान चलाते हैं. बीमारी को ठीक करने का झूठा दावा करते हैं और ऐसा कर हजारों लाखों लोगों के भगवान बन जाते हैं. ऐसे ही कुछ बाबाओं की कहानी आज Zee News आपको इस स्पेशल शो में दिखा रहा है. इस स्पेशल शो में देखिए एक बेहद मशहूर बाबा की कहानी जिन्हें दुनिया 'हथौड़ा बाबा' के नाम से जानती है.