BREAKING: Guddu Muslim की Location Karnataka में हुई ट्रेस, Atiq Hatyakand के बाद करीबी से की थी बात
Apr 18, 2023, 11:59 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और बमबाज़ गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन कर्नाटक में ट्रेस हो गई है। दरअसल अतीक और अशरफ की हत्या के बाद गुड्डू ने करीबी से इंटरनेट कॉल पर बात की थी जिसके बाद उसका लास्ट लोकेशन कर्नाटक में पाया गया है।