Atiq- Ashraf Murder: फरार शाइस्ता पर इस वक्त की बड़ी खबर, Shaista Parveen का लोकेशन हुआ ट्रेस
Apr 18, 2023, 15:28 PM IST
यूपी पुलिस इस वक्त अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश में जुटी हुई है क्योंकि इसी कड़ी के जुड़ने से अतीक का पूरा नेटवर्क ध्वस्त हो सकता है. अतीक के एक-एक गुनाह की राजदार शाइस्ता परवीन का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है