Locket Chatterjee PC: बंगाल हिंसा को लेकर Mamata Banerjee पर प्रहार, `मुस्लिम को खुश करने में लगी`
Apr 03, 2023, 15:22 PM IST
रामनवमी से लेकर अब तक बंगाल के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली है। बंगाल के हावड़ा से लेकर हुगली तक कई इलाकों में आगजनी और पत्थरबाज़ी हुई। इसको लेकर बीजेपी की लॉकेट चैटर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान लॉकेट चैटर्जी ने ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया और कहा, 'मुस्लिमों को खुश करने में लगीं हैं ममता'.