Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने पूर्वांचल की जमीन से विपक्ष के ऊपर साधा निशाना
सोनम May 29, 2024, 16:00 PM IST गृह मंत्री अमित शाह ने आज पूर्वांचल की जमीन से विपक्ष के ऊपर निशाना साधा है। एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि '4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम हार गए। इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है!'