Lok Sabha Election 2024 Announced: बीजेपी में शामिल हुईं अनुराधा पौडवाल
Lok Sabha Election 2024 Announced: लोकसभा चुनाव से पहले मशहूर हस्तियों और दिग्गजों का BJP में शामिल होने का सिलसिला जारी है। मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में शामिल हो गई हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। अनुराधा पौडवाल ने दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो उस पार्टी के साथ जुड़ रही हैं जिसका सनातन से गहरा रिश्ता रहा है।