Lok Sabha Election 2024: बंगाल में PM मोदी के रोड शो से पहले सियासत जारी
Lok Sabha Election 2024: 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता में बीजेपी उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में रोड शो करेंगे. लेकिन इससे पहले कोलकाता पुलिस ने कोलकाता के कुछ इलाकों में धारा 144 लगा दी है. जिसे लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि बंगाल की सीएम डरी हुईं हैं. उन्होंने मोदी जी के रोड-शो को रोकने के लिए पुलिस को कोलकाता में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. वहीं कोलकाता पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि जिस जगह पर धारा 144 लगाया गया है. वो प्रधानमंत्री के रोड शो वाली जगह से करीब 6- 7 किलोमीटर दूर है.