Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयुक्तों का ऐलान
सोनम Mar 14, 2024, 16:52 PM IST Lok Sabha Election 2024: सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार देश के 2 नए चुनाव आयुक्त होंगे. 2 नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आज चयन समिति की बैठक हुई. पीएम मोदी के घर पर हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता अधीर रंजन मौजूद रहे. बैठक से निकलकर अधीर रंजन ने जानकारी दी है. हालांकि वो खुद चयन के तरीके से असहमत दिखे. ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के IAS रह चुके हैं. वो गृह मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय में तैनात रहे हैं. जबकि सुखबीर सिंह संधू NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं...वहीं सुखबीर सिंह संधू पंजाब कैडर के IAS हैं. वो उत्तराखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं.