Lok Sabha Election 2024: लवली के इस्तीफे से फंस गई कांग्रेस ?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच बड़ी खबर ये है कि लवली को मनाने की कोशिशें शुरू हो गई है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा उनसे मिलने उनके घर पहुंचे हैं. लवली ने पार्टी अध्यक्ष खरगे को लिखी चिट्ठी में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लवली ने लिखा कि वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थे. लवली ने चिट्ठी में दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लवली ने लिखा कि दिल्ली कांग्रेस के सर्वसम्मति से लिए गए सभी फैसलों को प्रभारी महासचिव ने वीटो लगा दिया. यही नहीं लवली ने ये भी लिखा कि उन्हें प्रदेश कमेटी में एक भी नियुक्ति की इजाजत नहीं जा रही थी. लवली ने लिखा था कि वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थे. लवली ने 2 उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए. लवली ने लिखा कि 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बिना उनसे राय मशविरा के किया गया.