Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Live: ZEE NEWS पर जानिए 542 सीटों का महा Exit Poll
सोनम Jun 01, 2024, 19:58 PM IST 7 चरण की वोटिंग खत्म होते ही लोकसभा चुनाव के तमाम उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। 4 जून को इस चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा लेकिन उससे पहले ZEE NEWS पर जानिए 542 सीटों का महा Exit Poll। नतीजों से पहले ही समझिए इस बार पीएम मोदी की अगुवाई में NDA बाजी मारेगी या फिर सरकार I.N.D.I.A गठबंधन की बनेगी। देखिए 2024 के चुनावी नतीजों का Exit Poll LIVE.