Lok Sabha Election 2024: चौधरी से राव तक सब अपने हैं!
Fri, 09 Feb 2024-7:58 pm,
Taal Thok Ke: पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन. जैसे ही आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट से इन तीन हस्तियों को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की जानकारी हुई, इस फैसले के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे. ऐसा हों भी क्यों न? पिछले दिनों जब बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने का ऐलान हुआ था तब कुछ घंटे में ही सरकार डोलने लगी थी. सीएम नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आ गए और RJD की जगह बिहार सरकार में भाजपा की एंट्री हो गई.