Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ने की रेस के क्या हैं मायने ?
सोनम Apr 04, 2024, 21:58 PM IST लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में लगे हैं, लेकिन कांग्रेस में खलबली मची हुई है. कई बड़े नेता उसका दामन छोड़ रहे हैं. जिस हाथ को लेकर कांग्रेस दावा करती रही है कि ये बंधन मजबूत है, वहीं अब ढीला पड़ चुका है और एक के बाद एक करके नेता साथ छोड़ते जा रहे हैं. गौरव वल्लभ ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. वो आज बीजेपी में शामिल हो गए. संजय निरुपम आज कांग्रेस पर खूब बरसे. उन्होंने कांग्रेस संगठन पर सवाल उठाते हुए ही अपनी बात शुरू की. संजय निरुपम का कहना है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया. उन्हें कांग्रेस ने बाद में निकाला.