Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए 200 सीटें पार करना भी मुश्किल- सिब्बल
Lok Sabha Election 2024: कपिल सिब्बल का बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। कपिल सिब्बल ने कहा, अमित शाह कहते हैं 400 सीट तो PoK पर कब्जा है। 400 सीट नहीं आई तो कब्जा नहीं करेंगे। BJP के लिए 200 सीटें भी पार मुश्किल है।