Lok Sabha Election 2024: `मराठी मानुष` किसके साथ?
सोनम Apr 04, 2024, 21:57 PM IST 2024 के चुनाव में सबसे ज़्यादा ट्विस्ट महाराष्ट्र में ही है। विधायकों, सांसदों के नंबर देखें तो ताक़त शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी के साथ दिखती है. पार्टी के सिंबल भी इन्हीं के पास हैं। एक ने उद्धव से तीर-कमान छीन लिया, तो दूसरे ने अपने चाचा से घड़ी छीन ली. बग़ावत के बाद घोषित तौर पर इन्हें गद्दार कहा गया। लेकिन अब सवाल है कि क्या इस चुनाव में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ कोई सहानुभूति है? क्या मराठी मानुष के मन के किसी कोने में ये है कि दोनों के साथ बुरा हुआ. इसलिये दोनों का साथ देना चाहिये? क्या ऊपर-ऊपर NDA के लिये जो हरा-हरा दिख रहा है, वो पिक्चर पलट भी सकती है?