Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस OBC का हक मारकर मुस्लिमों को दे रही- जेपी नड्डा
Lok Sabha Election: 2024 का लोकसभा चुनाव आखिरी दौर में पहुंच गया है. आज छठवें दौर की वोटिंग जारी है. वोटिंग से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था. लेकिन कांग्रेस OBC का हक मारकर मुसलिमों को दे रही है.