Lok Sabha Election 2024: गुस्से में शिवपाल, EC से करेंगे शिकायत
सोनम May 05, 2024, 16:10 PM IST Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि बदायूं जिले में उसके 40 कार्यकर्ताओं को बीती रात पुलिस ने उठा लिया. शिवपाल सिंह यादव का आरोप सरकार के दबाव में ये गिरफ्तारी हो रही है और उनकी पार्टी पर दबाव बनाया जा रहा है. उधर कन्नौज में देर रात एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा और होटल में ठहरे एसपी नेताओं के कमरों की तलाशी ली गई. शिवपाल यादव ने पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.