Lok Sabha Election 2024: रांची से दिल्ली तक जंग ही जंग !
Lok Sabha Election 2024: रांची और दिल्ली दोनों शहरों में करीब 13 सौ किलोमीटर की दूरी. लेकिन कहानी एक जैसी ही है. एक तरफ कुर्सियां चल रही हैं तो दूसरी ओर कुर्सी के लिए लड़ाई. सबसे पहले रांची की तस्वीरें देखिए. यहां इंडिया गठबंधन के नेता NDA के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए जुटे थे. लेकिन सभा शुरु ही हुई थी कि हंगामां शुरु हो गया. कुर्सियां चलने लगीं. रैली में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अचानक कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं. साथ ही एक दूसरे के ऊपर कुर्सी फेंकने लगे और लाठी से हमला किया. जिसमें एक कार्यकर्ता का सिर फूट गया और खून निकलने लगा. दावा किया जा रहा है कि चतरा सीट पर टिकट वितरण को लेकर ये विवाद हुआ. जिसके बाद कांग्रेस और RJD कार्यकर्ताओं में मारपीट हई. बीजेपी भी रांची में हुई मारपीट पर विपक्षी गठबंधन की चुटकी ले रही है.