Lok Sabha Election 2024 Update: वाराणसी से आज तीसरी बार नामांकन करेंगे PM
Lok Sabha Election 2024 Update: पीएम मोदी आज वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करेंगे और कुछ ही देर में वो मां गंगा की आरती करेंगे। पीएम मोदी ने इस के लिए एक वीडियो भी जारी कर दिया है। इससे पहले वो काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी से तीसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए हैं। मोदी सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दोपहर सवा 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे। साढ़े तीन बजे कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।