Lok Sabha Election 2024: चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद ZEE NEWS का महापोल
सोनम Mar 16, 2024, 22:32 PM IST Zee News Opinion Polls: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व के महासमर का बिगुल बज चुका है. 2024 आम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. और 7 चरणों के चुनावी घमासान के बाद 4 जून को वो परिणाम आएंगे. लेकिन उससे ठीक पहले आज जी न्यूज आपके लिए ओपिनियन पोल्स का पोल लेकर आया है. जिसमें कई ओपिनियन पोल्स का डेटा हम आपको दिखाएंगे और फिर ये बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर इंडिया यानि भारत का मूड क्या है? चुनाव से पहले चुनाव के बारे में भारत क्या सोचता है?