Lok Sabha Election 2024: जब मंदिर में पहुंची नुसरत अंसारी!
Lok Sabha Election 2024: शिव मंदिर में माथा टेकती और मंदिर में महिलाओं के कीर्तन में बैठी ये हैं गाजीपुर सांसद अफज़ाल अंसारी की बेटी और मुख्तार अंसारी की भतीजी नुसरत अंसारी. नुसरत अंसारी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और उनके इस दौरान शिव मंदिर में पूजा करते हुए और वहां पर चल रहे शिवचर्चा में महिलाओं के साथ शामिल होने की वजह से राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा की जा रही है. इस वीडियो के बाद और नुसरत के चुनाव प्रचार में उतरने के बाद चर्चा है कि अफज़ाल अंसारी अपनी राजनीतिक विरासत अपनी बेटी को सौंप सकते हैं.