Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव को किसका डर ?
Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्णिया में चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो चली है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक जनसभा में कहा कि मतदाता या तो आरजेडी उम्मीदवारी बीमा भारती को वोट दें, या फिर NDA को वोट करें। इसके अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं है। यानि पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के खिलाफ तेजस्वी खुलकर सामने आ गए हैं। दरअसल पप्पू यादव के मैदान में आ जाने के बाद RJD उम्मीदवारी बीमा भारती को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। NDA उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के साथ पप्पू यादव की लड़ाई मुख्य रूप से मानी जा रही है।