Lok Sabha Election 7th Phase: 7वें चरण के मतदान में बंगाल से आए चौंकाने वाले आंकड़े
सोनम Jun 01, 2024, 17:14 PM IST लोकससभा चुनाव के लिए 7वें चरण के लिए मतदान जारी है। 3 बजे तक 50 फीसदी वोटिंग हुई है। पंजाब में दोपहर 3 बजे तक 38% वोटिंग हुई। वहीं, बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 58% वोटिंग, बिहार में दोपहर 3 बजे तक 43% वोटिंग, झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 60% वोटिंग हुई है।