Lok Sabha Election: BJP नेता माधवी लता का राहुल पर वार
सोनम May 04, 2024, 18:03 PM IST Lok Sabha Election: चुनाव रैली में नाबालिग के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी नेता माधवी लता ने राहुल गांधी पर प्रहार किया है. माधवी लता ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी बच्चों का इस्तेमाल करते है.