Lok Sabha Election: राहुल पर तंज, चैंपियन ऑफ शतरंज !
सोनम May 04, 2024, 16:22 PM IST Lok Sabha Election: शतरंज की चाल से बड़े बड़े दिग्गजों को पछाड़ने वाले गैरी कॉस्परोव। कभी लगातार 255 हफ्ते तक शतरंज के खेल में टॉप पोजीशन पर रहे गैरी कॉस्परोव। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक गैरी कॉस्परोव। 1985 में 22 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले कास्परोव। आप सोच रहे होंगे हम आपको कास्परोव के बारे में आखिर क्यों बता रहे हैं। लेकिन चुनावी माहौल में कास्परोव का राहुल गांधी पर कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।