Lok Sabha Election: TMC कार्यकर्ता वोटर का हाथ पकड़कर पोलिंग बूथ ले गया
Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक बूथ में TMC कार्यकर्ता हाथ पकड़कर वोटर वो ले जाते हुए नजर आ रहा है। यही नहीं TMC कार्यकर्ता ने अपनी मौजूदगी में वोट भी डलवाया है।